महिला हत्याकांड का खुलासा, दोनों अपराधी भेजे गए जेल
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : रांची के खेलगांव पुलिस ने लालगंज स्थित सूर्य नगर में हुई महिला हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में बुधराम पाहन उर्फ प्याज उर्फ प्यास और मुकु तिर्की शामिल है।
सिटी एसपी अमन कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 22 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे खेलगांव पुलिस को सूचना मिली कि लालगंज सूर्य नगर स्थित एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में एक 35 वर्षीय महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद खेल गांव थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की जांच पड़ताल की। एसपी ने बताया कि महिला की शिनाख्त मालती देवी के रूप में की गई। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने इस घटना में शामिल अपराधियों का पता लगाना शुरू किया और मृतका के परिजनों को को विश्वास में लेकर पूछताछ प्रारंभ किया तो यह बात प्रकाश में आई कि मृतिका रेजा का काम करती थी। इस कारण उसकी जान-पहचान आसपास के रहने वाले कई लोगों से थी। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर तथा साक्ष्य के आधार पर स्थानीय बुधराम पाहन और मुकु तिर्की को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में बुधराम पाहन ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतिका के साथ उसका पहले से संबंध था। इस कारण वह कई बार मृतिका के घर पर और बाहर में शारीरिक संबंध बनाया था। इसके लिए वह 500 रुपये भी देता था। घटना के दिन रात में दोनों अपराधियों ने मालती को मिलने के लिए बुलाया था। निर्माणाधीन मकान में बुधराम ने मालती के साथ संबंध बनाया और मुकु तिर्की द्वारा जब मालती के साथ संबंध बनाने का प्रयास किया गया तो मालती इसके लिए तैयार नहीं हुई। इसी बात पर नशे के प्रभाव में दोनों अभियुक्तों ने मालती के सिर पर ईंट से प्रहार कर जख्मी कर दिया और जब उसकी मौत हो गई तो उसके शव को पानी की टंकी में छुपा दिया। दोनों अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सिटी एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि मुकु शराब पीने के बाद किसी के बस में नहीं रहता था। उससे आसपास के लोग भी काफी डरते थे। मौके पर सदर थानेदार दयानंद कुमार, खेल गांव थाना प्रभारी मोहन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.