पत्रकार के साथ मारपीट मामले को लेकर डब्लयूजेआई ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को सौंपा ज्ञान
सिटी पोस्ट लाइवः पुलिस द्वारा पत्रकार की पिटाई मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामला डीजीपी तक पहुंचा है और डीजीपी ने तीन दिन के अंदर जांच कर कार्रवाई की बात कही है। दरअसल पत्रकार जयंतकांत चैधरी के साथ थाना परिसर में मारपीट की बात सामने आयी थी। इसको लेकर आज वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन आॅफ इंडिया (डब्लयूजेआई) ने डीजीपी को आज ज्ञापन दिया। डीजीपी ने आश्वासन दिया कि तीन दिनों के अंदर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने भी पत्रकार से बदसलूकी की निंदा की है। यूनियन ने .घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है, और कहा है कि अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।अरोप है कि पाटलिपुत्र थाना परिसर खबर कवर करने गए वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के सदस्य और पत्रकार जयकान्त चैधरी से थाना परिसर में ही पुलिसवालों के द्वारा बदसलूकी और मारपीट की गई है। जिसके बाद पत्रकार जयकांत चैधरी को परिजनों के द्वारा पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया गया है।
Comments are closed.