City Post Live
NEWS 24x7

शराब तस्करों का नया आविष्कार, कार के हर हिस्से में छिपा रखी थी शराब

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

शराब तस्करों का नया आविष्कार, कार के हर हिस्से में छिपा रखी थी शराब

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी का आलम क्या है ये आपको बताने की जरुरत नहीं है. पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का खेल धरल्ले से चल रहा है. शराबबंदी के बाद बिहार में चोरी छिपे शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. कभी रेल के डिब्बों में तो कभी दूध की आड़ में शराब तस्करी का कारोबार डंके की चोट पर किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई के बावजूद इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है. ताज़ा मामला बक्सर  का है जहां उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.इस बार शराब तस्करों द्वारा बेहद नया और हैरान कर देने वाला तरीका अपनाया गया. जानकारी के मुताबिक बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के देवलपुल के पास उत्पाद विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर एक कार पकड़ी. जब कार की तलाशी ली गई तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई. शराब की बोतलें कार के आगे की सीट से लेकर डिक्की तक भरी हुई थी. मतलब गाड़ी के हर पार्ट में हर सीट में आगे से लेकर पीछे तक केवल शराब ही शराब भरी थी. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गए. इस शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. फ़िलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा इस तस्करी में और भी कई लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है.

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.