आरा : ट्रक लुटेरों को ग्रामीणों ने पहले जमकर पीटा, फिर किया पुलिस के हवाले
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के भोजपुर जिले में उस वक्त अफ़रा तफरी का माहौल हो गया जब ट्रक लुटेरे एक ड्राइवर को बंधक बना ट्रक लूटने का प्रयास कर रहे थे। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी ग्रामीणों ने दो लूटेरों को पकड़ पहले जम कर पिटाई की। फिर पुलिस के हवाले कर दिया है। ताजा मामला कोइलवर थाना क्षेत्र के आरा-छपरा फोरलेन मोहम्मदपुर गांव के समीप की है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ना केवल बंधक बनाए ट्रक चालक को लूटेरों के चंगुल से मुक्त कराया है बल्कि 35 लाख कीमत का किराना सामान लदा ट्रक लूटने वाले दो शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि उनके और दो अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1देशी कट्टा,4 जिंदा कारतूस व एक मोबाइल को बरामद किया है। दोनों अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य बताएं जी रहे हैं। भोजपुर एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि ट्रक लूट कांड में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिलान्तर्गत निजामपुर-जहनागंज गांव निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र धीरज उर्फ राजू यादव तथा गाजीपुर जिले के खानपुर ईटहां गांव निवासी विजय यादव के पुत्र संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है। भीड़ की पिटाई से घायल दोनों बदमाशों का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया जा रहा है। भागने वाले दोनों अपराधी रीतेश यादव व विजय बहादुर की भी तलाश की जा रही है।
विजय बहादुर चक्रपानपुर आजमगढ़ यूपी का निवासी है। वही रीतेश यादव के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। ट्रक लूट का केस गया जिले के डोभी एवं ऑर्म्स एक्ट का केस भोजपुर के कोईलवर में दर्ज किया गया है। ट्रक कोलकाता से कॉस्टमेटिक का सामान लेकर पटना सिटी जा रहा था। ट्रक पर करीब 35 लाख के मूल्य का सामान लदा था। तभी मंगलवार की रात गया के डोभी पुल के पास जाम के चलते ट्रक ड्राईवर ने ट्रक को खड़ा किया था जहां चार अपराधी आए और हथियार का भय दिखाकर चालक को बंधक बना लिया। ट्रक ड्राइवर बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थानान्तर्गत नदंपुर गांव निवासी बीर बहादुर यादव को अपराधियों ने बांधकर ट्रक के केबिन में डाल दिया था।
जहां कल बुधवार को मोहम्मदपुर गांव के पास ट्रक के अंदर से कराहने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी और इसकी तत्काल सूचना थानाध्यक्ष कोईलवर को दी। पुलिस को देखते ही चारों अपराधी भागने लगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर दो अपराधी संजय यादव व राजू यादव को धर दबोचा साथ ही मौके पर ही उनकी जमकर पिटाई की फिर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। संजय यादव व राजू यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि किराना का सामान यूपी के बलिया में ले जाकर बेचने की योजना थी। वहीं ट्रक को यूपी के ही आजमगढ़ में बेचने की बात हो गई थी तभी ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया।
आरा से अजय दीप चौहान की रिपोर्ट
Comments are closed.