City Post Live
NEWS 24x7

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को पीटा, स्थिति गंभीर, रांची रेफर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बाबुझूटी मौजा में ग्रैंडस माइनिंग की  जा रही सड़क निर्माण का वहाँ के ग्रामीण पहले से ही विरोध कर रहे थे। इसके मद्देनजर गुरुवार को भी लोगों का विरोध जारी था। जानकारी मिलने के बाद पाकुड़िया के बीडीओ सह सीओ मिथिलेश कुमार चौधरी के साथ थाना प्रभारी मदन कुमार भी मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक किसी बात पर थाना प्रभारी भड़क गए और कथित तौर पर एक ग्रामीण को पिटाई कर दी। फिर क्या था उग्र ग्रामीण उन पर टूट पड़े और उनको भी जमकर पीट दिया। ग्रामीणों के हमले में थाना प्रभारी मदन कुमार  के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही मौके पर मौजूद चौकीदार रघु कुमार भी घायल हो गए हैं।
बीडीओ सह सीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने दोनों को पाकुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है। हालाँकि कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ महेशपुर शशिप्रकाश भी पाकुड़िया अस्पताल पहुँचे और आवश्यक जानकारी लेकर जरूरी दिशा निर्देश देकर वापस लौट गए। उधर इस बाबत बीडीओ   मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि ग्रैंडस माइनिंग के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य करवाया जा रहा था । बतौर दंडाधिकारी मेरे अलावा अंचल निरीक्षक सुभाष कुमार यादव तथा  थाना प्रभारी मदन कुमार मौजूद थे । इस दौरान कुछ महिलाओं ने शोरगुल  मचाना शुरू कर दिया।थाना प्रभारी उन्हें समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि ग्रामीणों की  भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। फलस्वरूप थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए।साथ ही मौके पर मौजूद चौकीदार रघु कुमार को भी काफी चोटें आई हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.