City Post Live
NEWS 24x7

लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, फतेहपुर: जिले की खागा तहसील में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मचा हुआ है। इस वीडियो में लेखपाल द्वारा वरासत दर्ज करने के नाम पर अब तक दस हजार रुपये वसूले जा चुके हैं। पीड़ित का आरोप है कि रुपये लेने के बाद भी लेखपाल द्वारा काम नहीं किया जा रहा है। लेखपाल की शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसके पूूर्व भी यहां के लेखपालों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो चुके हैं। जिन पर प्रशासन द्वारा जांच कराकर कार्रवाई की गयी थी। 
खागा तहसील क्षेत्र के विजयीपुर ब्लॉक के अंजना भैरवा गांव में तैनात लेखपाल अवधेश बाजपेई का रिश्वत लेते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिससे विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि यह विजुवल उसने खुद बनाया है। वरासत, शस्त्र लाईसेंस में रिपोर्ट के नाम पर लेखपाल उगाही करते हैं। रिश्वत न देने पर दौड़ाते रहते हैं और रिपोर्ट भी नहीं लगाते हैं। गांव के रहने वाले ज्ञान प्रकाश पुत्र स्वः रंजीत सिंह ने बताया कि तहसील परिसर खागा में रिश्ववत ली गयी है। लेखपाल द्वारा धीरे-धीरे वरासत के नाम पर दस हजार रूपये लिया जा चुका है। काम भी नही कर रहा है और तहसील बुलाकर बार बार परेशान कर रहा है।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी लेखपाल की शिकायत तहसील के अधिकारियों से की गई लेकिन लेखपाल के खिलाफ रिश्वत लेने का वीडियो दिखाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे पूर्व हथगाम विकासखंड में भी एक ग्राम विकास अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उस सचिव को निलंबित किया था बावजूद इसके रिश्वतखोरी पर लगाम लग नहीं पा रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.