City Post Live
NEWS 24x7

ठेकेदार की मनमानी वसूली के खिलाफ सब्जी विक्रेताओं ने सड़क पर लगाया जाम

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत शालीमार बाजार में ठेकेदार की मनमानी वसूली के खिलाफ सभी सब्जी विक्रेताओं ने मंगलवार को सड़क पर जाम लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ढाई घंटे तक झारखंड मंत्रालय के मार्ग को अवरूद्ध रहा।

बताया गया है कि एचईसी ने शालीमार बाजार को लेकर टेंडर निर्गत किया है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जिस ठेकेदार को यह काम मिला है वह दबंगई दिखाकर विक्रेताओं से मनमाने पैसे वसूल रहा है। पहले एक दुकानदार से 20 रुपये लिये जाते थे लेकिन अब प्रति टोकरी 20 रुपये ले रहा है। इसे लेकर सभी सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश है।

ठेकेदार आलू और प्याज के प्रति बोरे पर 10 रुपये और गाड़ी वालों से अलग से पैसे की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि ठेकेदार को थाना बुलाया गया है। उससे इन सभी मामले की जानकारी ली जाएगी।

 

टेंडर महंगे होने की वजह से सब्जी विक्रेताओं से अधिक वसूली की जा रही है। ठेकेदार सेक्टर दो का रहने वाला है। हालांकि, धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया कि ठेकेदार से बातचीत कर जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि पहले की तरह ही पैसे की वसूली की जाए।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.