20 करोड़ से हो रहे एनएच 98 चौड़ीकरण कार्य में गड़बड़ी पर हंगामा, ग्राामीणों ने काम रोका
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: एनएच 98 शहरी खंड का चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया और काम रोक दिया। करबी 20 करोड़ की प्राक्कलन वाली इस योजना में संवेदक द्वारा अनियमिततापूर्ण तथा प्राक्कलन के विरुद्ध घटिया निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही अत्यंत धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने बगैर पीसीसी किए नाली बनाने और दीवार ढलाई में कचरा युक्त कंक्रीट से मसाला बनाने का विरोध किया। साथ ही काम को रोकते हुए इसकी सूचना एनएच के सहायक अभियंता यूपी केशरी, कनीय अभियंता महेन्द्र प्रसाद तथा बीडीओ हरिशंकर बारिक को दी। दोनों अधिकारियों ने निर्माणस्थल पर आकर सामग्री तथा निर्माण की जांच की। साथ ही निर्माण कार्य को असंतोषजनक तथा ग्रामीणों की शिकायत को जायज बताया। सहायक अभियंता ने बताया कि नाला निर्माण में पहले 3 ईंच पीसीसी ढलाई, उसपर 6 ईंच आरसीसी ढलाई करने के बाद दीवार का आरसीसी करना है, जबकि कार्यस्थल पर एक ईंच भी पीसीसी नहीं पाई गई। उन्होंने ऐसा कार्य कराने तथा घटिया सामग्री का उपयोग करने के लिए मुंशी ललित तिवारी को फटकार लगाई। इस योजना का संवेदक आरके इंफ्रा कॉर्प है। कंपनी इस काम को रंजन गुप्ता नामक ठेकेदार को पेटी कांट्रैक्ट पर दिया है। जिप प्रतिनिधि प्रमोद रवि, महेन्द्र यादव, अवधेश यादव, विजय कुमार सिंह सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार कहने के बाद भी घटिया सामग्री का उपयोग तथा मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा है। इसके कारण कार्य को बंद कराया गया। साथ ही संवेदक द्वारा सड़क पर पानी का नियमित छिड़काव नहीं किया जा रहा है। इससे सड़क पर उड़ रही धूल से लोग परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ कठोर कार्रवाई और घटिया निर्माण को हटाते हुए भुगतान पर तत्काल रोक लगाने की मांग उपायुक्त पलामू से की है।
Comments are closed.