गिरिडीह में फिरौती के लिए चाचा ने कराया था अपहरण, तीन गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र की ऑफिसर कॉलोनी से अपहृत किशोर को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम ने अपहरण में शामिल आरोपितों को भी दबोचने में सफलता पाई है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर एसपी सुरेंद्र झा ने पूरे मामले पर से पर्दा उठाया। बीते तीन फरवरी को हुई इस अपहरण कांड की गुत्थी गिरिडीह पुलिस ने केस दर्ज होने के महज 48 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस टीम ने अपराध में शामिल तीन आरोपितों के साथ किशोर को बिहार के मुजफ्फरपुर से बरामद कर लिया है। एसपी के निर्देश पर नगर थाना इंस्पेक्टर दिलीप यादव की नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया और आरोपितों को बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कांटी थाना क्षेत्र के मानिकपुर से दबोच लिया गया।पुलिस टीम ने मुजफ्फरपुर के मानिकपुर निवासी अब्दुल खालिद के घर से अपहृत किशोर को सकुशल बरामद किया गया।
साथ ही घटना में शामिल किशोर का दूसरा चाचा प्रमोद दास और उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि 12 वर्षीय मासूम का अपहरणकर्ता कोई दूसरा नहीं बल्कि उसका चाचा ही निकला। किशोर के चाचा प्रमोद दास ने ही अपने साले के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई थी और अपने सहयोगियों अब्दुल खालिद और अल्ताफ के सहयोग से घटना को अंजाम दिया था। उल्लेखनीय है कि नगर थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी निवासी शंकर दास ने 05 फरवरी को नगर थाना में अपने 12 वर्षीय भतीजे छोटू कुमार के 03 फरवरी से अचानक गायब होने और अपहरणकर्ताओं ने दस लाख रुपये फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया गया था।
Comments are closed.