नशे में धुत्त दो युवकों ने जाप छात्र नेता पर चलाई ताबड़तोड़ गोलीयां , बाल-बाल बचे, बीती रात सदर थाना के नया बाजार में घटी घटना, पुलिस को आवेदन देकर,प्राण रक्षा की लगाई गुहार.
सिटी पोस्ट लाइव, सहरसा : बीती रात करीब साढ़े नौ बजे स्थानीय नया बाजार की एक दुकान पर नशे में धुत्त दो युवकों ने पहले तो गुलशन झा नाम के लड़के पर हमला बोल दिया और बीच-बचाव करने पहुंचे छात्र नेता प्रणव वर्मा पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां दागी। लेकिन किस्मत अच्छी थी कि एक भी गोली ना तो छात्र नेता को लगी और ना ही राह चलते किसी को लगी। किसी तरह वहां से छात्र नेता प्रणव गुलशन को साथ लेकर वहां से जान बचाकर भागे।इस हादसे में हलावारों ने पहले गुलशन को पिस्टल के बट से मारकर उसके सर को जख्मी कर दिया था। गुलशन जब जमीन पर गिर गया तो, उसे बचाने के लिए प्रणव आगे आया। इसी दौरान नशे में धुत्त नीरज साह और विकास गिरी ने ताबड़तोड़ 5 चक्र गोलियां चलाई। नशे में रहने की वजह से गोली इधर-उधर जा रही थी। मौके का फायदा उठाकर किसी तरह से गुलशन और प्रणव वहाँ से जान बचाकर भागे।मिली जानकारी के मुताबिक नीरज और विकास नया बाजार इलाके में अवैध शराब बिक्री का कारोबार भी करता है और हथियार दिखाकर राहजनी और रंगदारी भी वसूलता है। इस घटना के बाबत पीड़ित ने सदर थाने में उचित कानूनी कारवाई के लिए आवेदन दिया है। हमने दूरभाष पर सदर थानाध्यक्ष आर. के. सिंह से बात की तो उन्होनें कहा कि घटना की उन्हें जानकारी मिली है। पुलिस कप्तान राकेश कुमार के साथ अभी सभी पुलिस अधिकारी क्राइम मीटिंग में हैं। मीटिंग के बाद घटना की तहकीकात होगी और दोषियों पर विधि सम्मत कारवाई होगी। फिलवक्त पीड़ित युवकों के परिजन भी डरे और सहमे हुए हैं। हद बात तो यह है कि सहरसा जिला मुख्यालय में रोजाना किसी ना किसी इलाके में गोलीबारी की घटना घटती है, लेकिन पुलिस दीन-हीन बनी दिखती है। पुलिस की खाकी की हनक की जगह हर जगह अपराधियों का खौफ कायम है।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.