20 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा: ठेठईटांगर पुलिस ने 20 लाख के गांजा के साथ दो तस्करों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए तस्करों में ऋशभ यादव (26) जिला रोहतास बिहार गांव पानापुर और मंटू चौधरी उर्फ रविशंकर चौधरी (25) जिला रोहतास गांव पानापुर के निवासी है। छापामारी अभियान में एक बोलेरो, कुल 62 पैकेट में लगभग 180 किलो गांजा और तीन मोबाइल जब्त किया गया। यह जानकारी मंगलवार को एसपी संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से सिमडेगा के रास्ते बिहार कुछ गांजा तस्कर गांजा ले जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर ठेठईटांगर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में दो सितंबर को एक बोलेरो गाड़ी तेजी से उड़ीसा की ओर से आ रही थी। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोलेरो गाड़ी के अंदर रखे लगभग 180 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि उड़ीसा से गांजा की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। उड़ीसा से सिमडेगा के रास्ते छुप छुपा कर तस्कर बिहार गांजा ले जाते हैं। एसपी ने बताया कि जब्त किये गये गांजे की कीमत बाजार में लगभग 20 से 25 लाख रुपये के बीच होगी।
Comments are closed.