City Post Live
NEWS 24x7

पच्चीस-पच्चीस हजार के दो ईनामियों ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, जौनपुर: चन्दवक थाना क्षेत्र अंतर्गत 25-25 हजार रुपये के दो ईनामिया, शातिर लुटेरे, हिस्ट्रीशीटर व हत्या के मुकदमे के वांछित अभियुक्त ने पुलिस को चकमा देते हुए सोमवार को दीवानी न्यायालय में सीजीएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के गिरफ्तारी अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर व क्षेत्राधिकारी केराकत के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चन्दवक द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दिया जा रहा था। अपराध मे काफी दिन से फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के वांछित अपराधी अभियुक्तगण मंजीत सिंह पुत्र स्व. सुरेश सिंह निवासी अमिलिया थाना चन्दवक व जुगनू सिंह उर्फ अमित सिंह पुत्र स्व. सुरेश सिंह निवासी अमिलिया थाना चन्दवक ने सोमवार को दीवानी न्यायालय के सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा मे जिला कारागार भेज दिया गया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर डॉ.संजय कुमार ने बताया कि मंजीत सिंह व अमित सिंह द्वारा अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर थाना चन्दवक अन्तर्गत ग्राम बिसुनपुर नेवरुआ निवासी पंकज सिंह की हत्या 15 फरवरी को की थी। जिसके सम्बन्ध मे चन्दवक थाने पर अभियोग पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मंजीत सिंह व अमित सिंह फरार चल रहे थे तथा 25-25 हजार रुपये का ईनाम इन पर रखा गया था। जिन्होंने आज न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.