City Post Live
NEWS 24x7

पीएलएफआइ के दो उग्रवादी लेवी की रकम के साथ गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पीएलएफआइ के दो उग्रवादी लेवी की रकम के साथ गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: अड़की पुलिस ने अड़की थानांतर्गत कोचांग चौक के पास से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को लेवी की रकम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि गत सोमवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अड़की थानांतर्गत कोचांग गांव के आसपास राशन डीलर एवं निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों से पीएलएफआइ द्वारा डरा.धमका कर लेवी वसूली जा रही है।
उन्हाेंने तत्काल अड़की थाना प्रभारी को सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस पर अड़की थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने कोचांग पिकेट के पुलिस बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए कोचांग चौक में छापामारी की। यहां पुलिस ने पीएलएफआइ के दो सदस्यों पश्चिम सिंहभूम जिलांतर्गत टेबो निवासी संजय सिंह उर्फ संजय लोहरा एवं तुरी हेम्ब्रम को नौ नक्सली पर्चेए चंदे की दो रसीद व नकद 11700 रुपये के साथ धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में दोनो ने बताया कि वे पीएलएफआइ के एरिया कमांडर हरिसिंह सांडी पूर्ति उर्फ मोदी दस्ता के सदस्य हैं। और उसी के कहने पर राशन डीलर से लेवी वसूल कर लौट रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार संजय सिंह उर्फ संजय लोहरा पर पश्चिम सिंहभूम जिले के टेबोए बंदगांव व कराईकेला थाने में कई मामले दर्ज हैं। छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक हरी महतोए विवेक कुमार महतोए सहायक अवर निरीक्षक मुरली मोहन गिरि एवं ओमप्रकाश प्रसाद समेत पुलिस जवान शामिल थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.