पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादी गिरफ्तार
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: गुमला थाना क्षेत्र स्थित जोराग जंगल से पुलिस ने सोमवार देर रात पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर और एक सक्रिय उग्रवादी को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से दो देसी कट्टा, 8 एमएम की 6 गोलियां, एक खोखा, 5 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, पीएलएफआई के तीन लेटर पैड बरामद किये गये हैं। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि पीएलएफआई उग्रवादियों के सोमवार शाम जोराग जंगल में जुटने की जानकारी मिली थी। अपर पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम जैसे ही जोराग जंगल पहुंची, उन्हें देखते ही दो लोग भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपनी पहचान पीएलएफआई का एरिया कमांडर नीलकंठ साहू और दूसरे ने सक्रिय सदस्य अनिल उरांव के रूप में बतायी। नीलकंठ पर लापुंग थाना में हत्या का मामला भी दर्ज है। इसी साल 14 फरवरी को उसने प्रेम प्रसंग के मामले में प्रकाश कुमार की हत्या की थी। लेवी वसूलने की योजना से दोनों जंगल पहुंचे थे।
Comments are closed.