झारखण्ड के चतरा में दो लाख का इनामी टीपीसी जोनल कमांडर गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, चतरा/रांची: झारखण्ड के चतरा पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) के जोनल कमांडर सुरेंद्र गंझू उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर सरकार की ओर से दो लाख का इनाम घोषित था। एएसपी निगम प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम के नेतृत्व में चलाए गए एक विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस द्वारा चतरा जिलें के अति नक्सल प्रभावित लावालौंग थाना क्षेत्र से दो लाख के इनामी टीपीसी नक्सली को लेवी के रुपए तथा मोबाइल आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी ने बताया कि लातेहार जिले में सक्रिय टीपीसी जोनल कमांडर सुरेंद्र गंझू उर्फ मनीष चतरा जिलान्तर्गत अपने घर लावालौंग आया हुआ था, जिसकी सूचना पर जिला पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम का गठन कर रविवार देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के क्रम में उसे उसके घर से ही दबोच लिया गया। उसके पास से लेवी के तक़रीबन अठासी हज़ार रुपये समेत तीन मोबाइल सेट भी जब्त किये गए हैं। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार जोनल कमांडर के विरुद्ध चतरा के विभिन्न थाना के अलावा लातेहार जिले के भी कई नक्सली घटनाओं के मामले दर्ज हैं।
Comments are closed.