City Post Live
NEWS 24x7

ढाई हजार रुपये की घूस लेते पशु चिकित्सा पदाधिकारी समेत दो गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

ढाई हजार रुपये की घूस लेते पशु चिकित्सा पदाधिकारी समेत दो गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: सतर्कता टीम ने ढाई हजार रुपये की घूस लेते पशु चिकित्सा पदाधिकारी, जामा डाॅॅ. अनिल केरकेट्टा सहित दो लोगों को रंगेहाथ धर दबोचा। गुरुवार को सतर्कता टीम ने यह कार्रवाई जिले के जामा थाना क्षेत्र के बागझोपा गांव निवासी पीड़ित उमेश कुमार की लिखित शिकायत पर की है। बताया गया कि आरोपित चिकित्सक पदाधिकारी मवेशी काड़ा के मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत करने के एवज में चार हजार रुपये की घूस मांग रहा था। पीड़ित के अनुरोध के बाद डॉक्टर ने ढाई हजार रुपये में मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए हामी भर दी थी। वादी ने 5 जून को लिखित शिकायत के बाद सतर्कता विभाग ने मामले का सत्यापन करने के बाद कार्रवाई की। टीम ने चिकित्सा पदाधिकारी सहित अप्राथमिक अभियुक्त जरमुंडी थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव निवासी परिजात भूंई को भी गिरफ्तार कर लिया है। अप्राथमिक अभियुक्त प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय में पशुपालन दूत है। गिरफ्तार चिकित्सा पदाधिकारी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के चनगनी गांव का निवासी बताया गया है। मामले के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर परमानंद बिरूवा ने सत्यापन किया। उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल 2019 को बज्रपात के चपेट में आने से उमेश के दो मवेशियों की मौत हो गई थी। मुआवजा की राशि के लिए मवेशी का मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत थी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.