जुआ का विरोध करने पर दो गुटों में जमकर मारपीट, चार घायल
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : कोयलांचल में अलग-अलग क्षेत्रों में दूर्गा पूजा के समापन के बाद से ही दिवाली तक जुआ शुरू हो जाता है। शनिवार रात जुआ खेल रहे लोगों का विरोध करने पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। एक घंटे के लिए धनसार थाना अंतर्गत बरमसिया रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। स्थिति इतनी भयावह हो गई थी कि बैंकमोड़ , धनबाद और धनसार थाने की पुलिस को घटनास्थल पर आना पड़ा। इसके साथ ही धनबाद के डीएसपी लॉ एंड ऑडर मुकेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दोनों पक्षों की ओर से मामले की लिखित शिकायत की गई है। डीएसपी मुकेश कुमार ने जांच के बाद न्याय संगत कार्रवाई करने की बात कही है।
लोगों का आरोप, पुलिस संरक्षण में चलते हैं जुआ के अड्डे
धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया इलाके में जुए का खेल बराबर चलता रहता है। कुछ दिनों पहले भी जुआअड्डा पर पुलिस ने छापेमारी की थी और कुछ लोगों को हिरासत में लिया था। लेकिन, एक भाजपा नेता की पैरवी पर पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया गया था। इन क्षेत्रों में कुछ लोग स्थानीय एक बड़े भाजपा नेता के करीबी माने जाते हैं। उनके कारण पुलिस भी हमेशा दबाव में रहती है। लोगों की मानें तो जुआ का खेल पुलिस के संरक्षण में ही चलता है और पुलिस वाले मौके पर आकर अपना नजराना लेकर चले जाते हैं। इस कारण जुआ खेलने वालों पर कोई पाबंदी नहीं है।
Comments are closed.