बरियातू के बड़गाईं में दो गुटों में झड़प, 4 ऑडियो वायरल
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : बरियातू की बड़गाईं बस्ती में अमन पसंद लोगों और पुलिस की सूझबूझ से फिर दो गुटों में हुआ तनाव बड़ा रूप लेते-लेते रह गया। दोनों गुटों के लोग शनिवार देर शाम आपस में तब भिड़ गए, जब एक ऑटो चालक को मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ लोगों ने पीट दिया। हालांकि, रविवार को भी यहां का माहौल तनावपूर्ण रहा। पुलिस की वहां बड़ी संख्या में तैनाती कर दी गई है। घटना की शुरुआत शनिवार शाम 7.30 बजे बड़गाई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान शुरू हुई। बड़गाई में हनुमान मंदिर के पास से गुजर रहे एक ऑटो चालक कोे कुछ लोगों ने पीट दिया। ऑटो चालक के साथ मारपीट के बाद एक चेतावनी भरा ऑडियो क्षेत्र में वायरल हुआ। इसका विरोध करते हुए ऑटो चालक के पक्ष में बस्ती के एक गुट के लोग पहुंचे और विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों से भिड़ गए। झड़प भी हुई। कुछ देर बाद दोनों ओर से बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे धार्मिक नारेबाजी शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल बड़गाई बस्ती पहुंचा। डीएसपी दीपक पांडे, सदर इंस्पेक्टर दयानंद समेत पुलिस के अधिकारियों और क्षेत्र के अमन पसंद लोगों ने दोनों गुटों के लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया।
टीपू सुल्तान सेना के हवाले से जारी हुई ऑडियो : ऑटो चालक से मारपीट के बाद टीपू सुल्तान सेना नामक संगठन के हवाले से एक ऑडियो वायरल की गई थी। कुल चार ऑडियो वायरल की गई। संबंधित ऑडियो वायरल करने के आरोपी के घर रविवार को पुलिस पहुंची। पुलिस ने उक्त ऑडियो वायरल करने के संदेही की मां का सुनाया। मां ने उसकी आवाज की पहचान की। मां का कहना था कि उसके बेटे को झांसे में लेकर ऐसा कराया गया है। पुलिस संदेही युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Comments are closed.