सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के रातू थाना पुलिस ने महिला से सोने की चेन लूटने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में शेख जाबिर और शेख सैफ शामिल है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 13 जून को रातू थाना क्षेत्र के तिलता- काठी टांड चौक मांडर जाने वाली मुख्य सड़क पर शिवनारायण महतो अपनी पत्नी गीता कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर रांची से रातू चट्टी अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान लाल और काला रंग का बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गीता कुमारी के पीछे से झपट्टा मारकर गले से सोने का चेन लूटकर काठी टांड चौक की ओर भाग गए । इस संबंध में रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में 24 जून को पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी सीसीआर रांची के नेतृत्व में छापेमारी कर कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की ।
Read Also
इन दोनों के निशानदेही पर घटना को अंजाम देने के समय पहने हुए कपड़े और घटना के समय इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि शेख सैफ पूर्व में भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है । इसके खिलाफ गोंदा थाने में लूट का मामला दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम ने सीसीआर डीएसपी विकास आनंद लागुरी, रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल, पिठौरिया थाना प्रभारी विनोद राम, रवि शंकर, प्रभुवन कुमार शहीद सशस्त्र बल शामिल थे।
Comments are closed.