आग की चपेट में आने से गरुड़ के दो बच्चों की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : वन विभाग, पेटरवार के अधिकारियों की लापरवाही के कारण विलुप्त हो रहे गरुड़ के दो बच्चों की मौत आग लगने के कारण हो गयी। घटना पेटरवार प्रखण्ड के उतासारा ग्राम की है। बताया जाता है कि उत्तासारा ग्राम में दीपावली की रात को एक पुराने नीम के पेड़ में आग लग गयी थी। उसे ग्रामीणों के सहयोग से बुझाया गया था, लेकिन कही आग की चिंगारी रह गयी थी। रविवार को आग फिर से धधक गयी, जिसके कारण उक्त पेड़ पूरी तरह से जलकर गिर गया और उसी पेड़ पर घोंसला बनाकर रह रहे विलुप्त होते पक्षी गरूड़ के दो बच्चे झुलसकर मर गये। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने पेटरवार वन क्षेत्र के अधिकारियों को सूचना भी दी थी, लेकिन गरुड़ के बच्चों को बचाना तो दूर की बात है, वन विभाग के अधिकारी उसे देखने तक नहीं आये।
Comments are closed.