City Post Live
NEWS 24x7

1.15करोड़ गबन मामले में एसबीआई शाखा प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: दुमका जिले में एसबीआई शिकारीपाड़ा शाखा से एक करोड़ पन्द्रह लाख रुपये के गबन मामले में फरार शाखा प्रबंधक समेत दो लोगों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिसिया पूछताछ में स्वीकार किया है कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए  गये कर्ज में डूब जाने के कारण गबन किया।  पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने शुक्रवार को दुमका में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस वर्ष चार सितंबर को शिकारीपाड़ा एसबीआई शाखा में कैश अधिकारी के पद पर कार्यरत सुधीर कुमार बाउरी की शिकायत पर शिकारीपाड़ा थाना में प्रबंधक मनोज कुमार के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर बैंक की बड़ी राशि गबन किये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की गहन छानबीन और सघन छापामारी शुरू की गयी।

लकड़ा ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने भागलपुर से शाखा प्रबंधक मनोज कुमार के अलावा सफाईकर्मी सुनील मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार शाखा प्रबंधक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में अभी तक के अनुसंधान के क्रम में कुल एक करोड़ पन्द्रह लाख पचास हजार रुपये का गबन किये जाने का मामला सामने आया है। आगे की जांच में यह राशि बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि मामले में बैंक की ओर से भी विस्तार से अनुसंधान जारी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.