धनबाद मॉब लिंचिंग मामले में दो गिरफ्तार
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद मॉब लिंचिंग की घटना में शुक्रवार को घायल निरसा निवासी प्रथम सिंह की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत के बाद इस मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में निरसा थाने में मामला दर्ज कर एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम गठित कर घटना की जांच की गयी और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 06 सितंबर को शाम में सूचना प्राप्त हुई थी कि चिरकुंडा थाना नदी धड़ा कुमार डूबी ईस्ट कुमारधोबी कोलियरी के समक्ष स्थानीय ग्रामीण दो लोगों को बच्चा चोर बताकर मारपीट कर रहे हैं। चिरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पाया गया कि ग्रामीण लाठी-डंडे से लैस होकर दो व्यक्ति के साथ बच्चा चोर बताकर जमकर मारपीट कर रहे थे। पुलिस ने बल प्रयोग कर हमलावरों को भगाया और घायल दोनों व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों मंदबुद्धि हैं। इस पूरी घटना की वीडियो स्थानीय लोगों के पास थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है। जिसके विरुद्ध चिरकुंडा थाना में मामला दर्ज करते हुए 8 नामजद अभियुक्त तथा अन्य 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Comments are closed.