City Post Live
NEWS 24x7

बनारस और धनबाद का कुख्यात अपराधी रवि पटेल सहित दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के खेल गांव थाना पुलिस ने खटंगा से उत्तर प्रदेश के बनारस और धनबाद में कई अपराधों को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी रवि पटेल को गिरफ्तार किया है। मामले में मकान मालिक देव कुमार उर्फ पप्पू महतो को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, आठ गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। सिटी एसपी सौरभ ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा के रहने वाले देव कुमार उर्फ पप्पु के घर पर वाराणसी ( उत्तर प्रदेश ) और धनबाद में कई संगीन अपराधों में वांछित अपराधी रवि पटेल अपना नाम पहचान बदल कर किसी घटना को अंजाम देने के इरादा से रह रहा है । इसी सूचना के सत्यापन में क्यूआरटी टीम के साथ की गई छापामारी में रवि पटेल को एक अवैध देशी पिस्टल के साथ पकड़ा गया । रवि पटेल से कड़ाई से पूछ – ताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि एक और पिस्टल एवं गोली मकान मालिक देव कुमार उर्फ पप्पु महतो के पास रखा हुआ है । रवि पटेल की निशानदेही पर मकान मालिक देव कुमार उर्फ पप्पु के घर पर की गई छापामारी में उसके घर के कमरा से एक अवैध देशी पिस्टल एवं गोली की बरामदगी हुई । इस बरामदगी के सबंध में खेलगांव थाना में काण्ड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है । रवि पटेल ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पूर्व में वाराणसी शहर के कई थानों में संगीन अपराधों में शामिल रहा है । सुपारी लेकर गोली – बारी एवं हत्या की घटनाओं को अंजाम उसके द्वारा दिया गया है । अन्य महत्वपूर्ण काण्डों के अतिरिक्त वर्ष 2009 में एक कष्टम के वरीय पदाधिकारी नन्देश्वर राय की हत्या में शामिल था । इसी प्रकार उसके द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि वह उसने कुछ साथियों के साथ मिलकर धनबाद बैंक मोड थाना क्षेत्र में भी कपड़ा व्यवसायी बिहारी लाल चौधरी की हत्या में शामिल रहा है । पूर्व से रवि पटेल के विरुद्ध वाराणसी और धनबाद में लगभग 18 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में सदर थाना प्रभारी बैंकटेश कुमार , खेल गांव थाना प्रभारी मुक्ति नारायण सिंह , मो 0 फैजल सहित क्यूआरटी टीम शामिल थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.