City Post Live
NEWS 24x7

हथियार के बल पर दिनदहाड़े बाजार में व्यपारियों से ढाई लाख की लूट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

हथियार के बल पर दिनदहाड़े बाजार में व्यपारियों से ढाई लाख की लूट

सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा: जलडेगा थाना क्षेत्र के लोंबोई साप्ताहिक हाट में मंगलवार को दिनदहाड़े तीन अपराधी हथियार के बल पर तीन व्यपारियों से लगभग ढाई लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। लेकिन बाजार के ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुये अपराधियों का पीछा कर उनमें से एक अपराधी को पकड़ने में सफलता पायी। बताया जाता है कि करीब साढ़े 11 बजे तीन अपराधी हथियार के साथ लोंबोई बाजार पहुंच कर जलडेगा के कारोबारी अमित कुमार गोयल के पास पहुंचे। फायरिंग की तथा रुपये से भरा झोला लूट लिया। इसके बाद शंकर साहु डुमरबेडा के कारोबारी से व लोंबोई  के लालथर साय से रुपये लूटकर फायरिंग करते हुए बाजार से होरो टोली की ओर भाग निकले। इसी बीच कुछ युवकों ने साहस का परिचय देते  हुए अपराधियों का पीछा किया। होरो टोली के पास एक अपराधी को पकड़ने में ग्रामीण सफल रहे। पकड़े गये अपराधी की धुनाते हुये उसे बाजार लाये। ग्रामीणों द्वारा अपराधी की जमकर धुनाई शुरू कर दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजकिशोर के नेतृत्व में पुलिस बल बाजार पहुंचकर ग्रामीणों के कब्जे से अपराधी को मुक्त कराया व उसे हिरासत में ले लिया।पकड़ा गया अपराधी नीतेश टुडू खुंटी का मुरहु निवासी है। घायल नीतेश टुडू का इलाज पुलिस की देखरेख में अस्पताल में कराया जा रहा है। अपराधियों ने जलडेगा के लाह महुआ व्यापारी अमित कुमार गोयल से एक लाख सत्तर हजार, डुमरबेडा के कारोबारी शंकर साहु से पचास हजार तथा लोंबोई ओहदार टोली के लालथर साय से पांच हजार रुपये की लूट घटना को अंजाम दिया। एसपी संजीव कुमार ने कहा कि अपराधी से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद भागे दो अपराधियों की पहचान हो गयी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.