सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में एक बार फिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी प्रभात कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रजरप्पा पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर पशुओं से लदा ट्रक पकड़ा है। इस दौरान 2 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार कि अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक रांची की ओर से मवेशी लोड कर रामगढ़ के रास्ते बंगाल जा रहा है। सूचना के आधार पर डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोए और रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने चितरपुर शिवालय रोड़ के सामने काफी तेजी आ रहे ट्रक को रोका। जांच के दौरान ट्रक से 44 गाय एवं बछड़े को बरामद किया। साथ ही उक्त गाडी के चालक मो0 अजहरुद्दीन और उप-चालक मो0 शहनवाज उर्फ रब्बानी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
ट्रक से बरामद हुआ दूसरे गाड़ी का पेपर
डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोए ने बताया कि जिस ट्रक को पकड़ा गया था, उसके केबिन से दूसरे गाड़ी का भी पेपर बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पशु लदे ट्रक एनएल 01 एल 4730 एक के बिल की तलाशी ली गई, तो वहां एनएल 01 क्यू 3422 रजिस्ट्रेशन का पूरा पेपर बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पशु तस्कर नंबर प्लेट बदल अपनी योजना को अंजाम देने की फिराक में थे।
Read Also
चार लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोए ने बताया कि पूछताछ के दौरान हजारीबाग के पशु तस्कर का नाम सामने आया है। साथ ही ट्रक के मालिक की भी संलिप्तता इस अवैध कारोबार में है। इस मामले में पशु तस्कर हजारीबाग जिले के बरकट्ठा निवासी आरिफ खान उर्फ टिंकू खान के साथ-साथ ट्रक ड्राइवर मोहम्मद अजहरुद्दीन, खलासी मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रब्बानी और ट्रक मालिक को अभियुक्त तो बनाया गया है।
Comments are closed.