City Post Live
NEWS 24x7

समस्तीपुर बाजार में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, विरोध में सड़क जाम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

समस्तीपुर बाजार में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा. अस्पताल पहुँचने से पहले हुई मौत. स्थानीय लोगों ने विरोध में किया सड़क जाम. प्रशासन के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी.

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर के बाजार में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बेलगाम ट्रक बीच बाजार में एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल डाला. घटना समस्तीपुर नगर थानान्तर्गत ताजपुर रोड की है, जहां एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया. जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.  इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल के ईलाज हेतू सदर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

घटना को अंजाम देने के बाद ट्क चालक अपने ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद ट्रक को स्थानीय लोगों ने अपने कब्जे में लेकर ताजपुर रोड को जाम कर प्रशासन विरोधी नारेबाजी करने लगे. लोगों की मांग है कि बाजार के इस अतिव्यस्तम मार्ग में नो इन्ट्री लगाया जाये ताकि इस प्रकार की घटना न हो. ताजपुर रोड जाम होने के कारण गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गई. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने की काफी कोशिश की. लेकिन लोग अपनी मांगो को लेकर जमे रहे. आखिरकार कई घंटों के बाद मन मनौअल करने पर सड़क का जाम हटाया गया.बता दें कि ताजपुर रोड शहर का बेहद संकीर्ण और भीड़-भाड़ भरा इलाका है. जहां आए दिन लोगों को जाम से झूझना पड़ता है. जहां एक तरफ प्रशासन द्वारा अतिकर्मण अभियान चला कर सारे फुटपाती दुकानदार को हटाया जाता है. वही दुकानदार द्वारा फिर से उसी शाम अपनी दुकान को सजा लेते हैं. जिसके कारण बचने और बचाने में बड़ी घटना हो जाती है. वहीँ लोगो का कहना है कि वहां पर चल रहे अबैध बूचडख़ाने के कारण भी आये दिन ताजपुर रोड में जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन यहाँ की प्रशासन कुछ नहीं करती.

समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट

छोटे भाई ने बड़े भाई को कटार से बड़े भाई को बकरे की तरह कर दिया हलाल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.