व्यापारी के घर चड्ढी-बनियान गिरोह का धावा, नकदी , जेवरात सहित 4.5 लाख रुपये की लूट
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : राजधानी रांची में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की सक्रियता के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हत्या, लूट, छिनतई की घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी अराम से फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी रांची स्थित नामकुम का है। राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरोल में किराना कारोबारी गौरी शंकर शाह के घर पर चड्ढी बनियान गिरोह के करीब 12 अपराधियों ने धावा बोल दिया। गिरोह के सदस्य कारोबारी के घर से नकद, जेवरात सहित साढ़े चार लाख रुपये लूट कर चलते बने। इस दौरान लुटेरों ने घर में जमकर उत्पात भी मचाया। इसका विरोध करने पर गौरी शंकर शाह, उनकी पत्नी, बेटे और बहू को बेरहमी तरह से पीटा। घायलों को रांची के रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब डेढ़ बजे गौरीशंकर शाह को घर में कुछ लोगों की आहट सुनाई दी। जब उन्होंने कमरे की लाइट जलाई, तो देखा पांच-छह लोग चहारदीवारी फांद कर उनके घर में घुस रहे हैं। वह जब तक नीचे पहुंचते लाठी-डंडे से लैस गिरोह के अपराधियों ने ग्रिल का ताला तोड़ दिया। इससे सभी डकैत अंदर आ गए। इसके बाद डकैतों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया। परिवार के सदस्यों को एक जगह जमा कर बैठा दिया और घर में रखे कीमती जेवरात और नकदी को लूट लिया। इस बीच गौरी शंकर के साथ ही परिवार के सदस्यों ने जब विरोध किया, तो डकैतों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में गौरीशंकर, उनकी पत्नी, बेटा और बहू बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गए। लगभग एक घंटे तक डकैतों ने घर में तांडव किया। पुलिस से बेखौफ डकैतों ने जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया, उससे आसपास के लोग दहशत में हैं। मामले की जानकारी मिलते ही नामकुम पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश की। इस संबंध में ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि जेवर, नकदी सहित लगभग चाढ़े चार लाख रूपये की लूट हुई है। घटना के दौरान गौरी शंकर शाह सहित परिवार के अन्य लोग घायल हो गये हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
Comments are closed.