City Post Live
NEWS 24x7

पटना में धराया टॉप नक्सली नेता ,राजधानी बन गई है नक्सलियों का सेफ ठिकाना

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

झारखण्ड में आजकल नक्सल ऑपरेशन चल रहा है.वहां से नक्सली भागकर बिहार आ रहे हैं.सिटीपोस्ट ने एक दिन पहले ही झारखण्ड से सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों के बिहार के जमुइपहुन्चने की खबर को ब्रेक किया था.अपनी रिपोर्ट में सिटीपोस्टलाईव की टीम ने यह भी बताया था कि राजधानी को नक्सलियों ने अपना सबसे सेफ अड्डा बना लिया है.

सिटीपोस्टलाईव:पटना पुलिस और झारखण्ड पुलिस ने एसटीऍफ़ की मदद से राजधानी पटना से एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है.गुप्ता सूचना के आधार पर पटना-झारखण्ड की पुलिस की संयुक्त टीम ने बिहार एसटीऍफ़ की मदद से पटना के कंकड़बाग़ मुह्हल्ले के भोजपुर कालोनी स्थित एक घर में छापा मरकर नक्सली नेता को गिरफ्तार किया.सिटीपोस्टलाईव की टीम की खबर के अनुसार पकडे गए नक्सली का नाम सुबोध सिंह है.सुबोध का नक्सली संगठन में  हाल ही में संदिग्ध अवस्था में मरे टॉप नक्सली नेता अरविन्द कुमार के बाद दूसरा स्थान था.

झारखण्ड में आजकल नक्सल ऑपरेशन चल रहा है.वहां से नक्सली भागकर बिहार आ रहे हैं.सिटीपोस्ट ने एक दिन पहले ही झारखण्ड से सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों के बिहार के जमुइपहुन्चने की खबर को ब्रेक किया था.अपनी रिपोर्ट में सिटीपोस्टलाईव की टीम ने यह भी बताया था कि राजधानी को नक्सलियों ने अपना सबसे सेफ अड्डा बना लिया है.पटना में भी बड़ी नक्सली बारदात को अंजाम देने की तैयारी चल रही है.उस खबर पर अज सुबोध सिंह के पकडे जाने के बाद मुहर लग गई है.पटना पुलिस के अनुसार सुबोध 2010 में भी पटना पुलिस द्वारा जब पकड़ा गया था उसकी निशानदेही पर हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था.इसबार झारखण्ड में चल रहे नक्सली ऑपरेशन में घयाल होने के बाद वह पटना में छिप कर अपना ईलाज करवा रहा था.

पटना पुलिस और एसटीऍफ़ की टीम अरविन्द सिंह से पूछताछ कर रही है.संभव है पटना में नक्सलियों के बने अड्डों का अब खुलासा हो जाए.  वैसे अरविन्द सिंह एक शातिर नक्सली है.अबतक कई बड़े बारदात को अंजाम दे चूका है.वह इतनी आसानी से संगठन की पोल खोलने वाला नहीं है.सूत्रों के अनुसार उसके पकडे जाने के बाद पल पल की जानकारी लेने में नक्सली संगठनों के लोग लगे हुए हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.