City Post Live
NEWS 24x7

आज की बड़ी खबरें – सिटीपोस्टलाइव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 सिटीपोस्टलाइव:

1.    दीपक कुमार होंगें बिहार के नए मुख्य सचिव, उन्हें छोड़ने के लिए पीएम हो गए तैयार – आइएएस अधिकारी अंजनी कुमार सिंह  31 मई को रिटायर हो रहे हैं| उनकी जगह दीपक कुमार बिहार के मुख्य सचिव बनेगें| अभी दीपक कुमार एनएचएआइ के चेयरमैन हैं.अंजनी कुमार सिंह को 28 फरवरी को ही अवकाश प्राप्त करना था, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें तीन माह का सेवा विस्तार दे दिया था. दीपक कुमार मुख्य सचिव बने तो वह फरवरी 2020 तक इस पद पर रहेंगे.

2.    विश्व की सबसे बड़ी ई-कामर्स कंपनी फ्लिप्कार्ट साढ़े 9 खरब रुपये में बिकी – वॉलमार्ट ने फल्पकार्ट के करीब 70 प्रतिशत शेयर को कीरब साढ़े 9 खरब खरब में खरीदी है। फ्लिपकार्ट की कुल कीमत साढ़े 13 खरब रुपये है। इस तरह से आधे से ज़्यादा शेयर खरीदते ही फ्लिपकार्ट पर वॉलमार्ट का अधिग्रहण हो गया है। डील के बाद भी फ्लिपकार्ट को फ्लिपरकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ही संभालेंगे|

3.    लालू यादव के साथ हो गया खेल, भोला यादव ने कहा शादी में जाने से रोकने की हो रही साजिश – लालू यादव बुधवार की सुबह से ही गठरी बांध कर रिम्स से पटना जाने के लिए सरकारी आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं.पहले कहा गया कि 11 बजे तक फैसला हो जाएगा.लेकिन तीन बजे तक जब कोई सूचना नहीं आई तब भोला यादव ने कहा कि खेल हो गया.फिर लालू यादव के साथ गन्दा खेल.उन्हें शादी में जाने रोकने की शाजिश की आशंका हो रही है.भोला यादव ने कहा कि जब सबकुछ ठीक है फिर अनुमति देने में इतना देर होने का कोई मतलब नहीं है.

4.    तेजस्वी ने विशेष राज्य के दर्जे पर आड़े हाथ लिया नितीश कुमार और मोदी सरकार को- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी ने इस मामले पर नितीश और मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया कि बिहार में बीजेपी-नीतीश की सरकार, दिल्ली में बीजेपी-नीतीश की सरकार, साहब, फिर विशेष राज्य का दर्जा किससे माँग रहे हो? हमसे या जनता से? “जब मियाँ,बीवी और काज़ी राजी फिर क्यों है यह नूरा-तीरदांजी” जनता इतनी भी भोली नहीं है? रामबिलास जी,नीतीश जी,सुशील मोदी जी जवाब तो देना पड़ेगा?

 5.    राजधानी में डंके की चोट पर हो रही शराब तस्करी, मुजफ्फरपुर से 326 कार्टन शराब जब्त- बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद राजधानी में शराब माफियायों का व्यापर जोरों पर जारी है| कभी दूध के कंटेनर में तो कभी ट्रेन की आड़ में शराब तस्करी का धंधा फल फुल रहा है| पुलिस द्वारा लगातार छापामारी के बीच मुजफ्फरपुर से 326 कार्टन शराब जब्त की गई है|

 6.    मणिपुर के इम्फाल स्थित BSF सेक्टर हेडक्वार्टर्स में विस्फोट, 2 जवान शहीद-  मणिपुर के इम्फाल में IED धमाके से पूरा शहर दहल उठा है| धमाका BSF सेक्टर हेडक्वार्टर्स कोइरेंगी कैंपस के पास हुआ जिसमे दो बीएसएफ जवान शहीद हो गये वहीँ एक नागरिक की जान चली गई| घटना में एक जवान और एक नागरिक के गंभीर रूप से घायल हो गये| घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है|

 7.    मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से महिला को मारी गोली-  बिहार में बढती अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. पुलिस प्रशासन लगाम लगाने में असफल नजर आ रही है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है जहां अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी, साथ ही उससे 50 हजार रुपये लूट लिए.

 8.    बिहार राज्य पर्यटन विभाग की घोषणा – मात्र 300 रुपये में उठाएं लुफ्त मलमास मेले का – राजगीर में 16 मई से मलमास मेला शुरू हो रहा है और राज्य सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली है| बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने इसके लिए टूर पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को बस 300 रुपये खर्च करने होंगे|

9.    छपरा में मानवता हुई शर्मसार, पानी के लिए चाचा ने भतीजी की ली जान – बिहार के छपरा से एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आयी है| आज एक मासूम की जान इतनी सस्ती हो गई है कि महज 1 लोटे के लिए गरखा थाना के मोहम्मदपुर गांव में चाचा ने अपनी ही भतीजी की हत्या कर दी| ख़बरों के मुताबिक़ मोनी कुमारी को रात में बहुत तेज प्यास लगी और वह पानी पीने के लिए अपने चाचा के कमरे में चली गई|

  1. न्यू नोकिया 6 नए फीचर्स और 4जीबी रैम वेरिएंट के साथ हुआ लॉन्च –  कंपनी की ओर से नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7 प्लस, न्यू नोकिया 6 और नोकिया 1 भारतीय बाजार में उतारे गए थे। इन स्मार्टफोंस में से न्यू नोकिया 6 को कंपनी द्वारा 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था और अब नोकिया फैन्स को नया तोहफा पेश करते हुए कंपनी ने इस फोन का 4जी रैम वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है।

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.