औरंगाबाद : दाह संस्कार के दौरान हुआ वज्रपात, चार की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
मृतक के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा
औरंगाबाद : दाह संस्कार के दौरान हुआ वज्रपात, चार की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में रविवार को मौसम ने करवट बदली है. आंधी, बारिश और वज्रपात ने जहां गर्मी को ढंडक दी तो कहीं आफत बनाकर बरसी है. औरंगाबाद जिले में प्रकृति के इस कहर की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई. साथ ही 26 से अधिक लोग जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार जिले के ओबरा थाना के पुनपुन नदी के दोमुहान घाट पर तीन दर्जन की संख्या में लोग पैक्स अध्यक्ष का दाह-संस्कार करने गए थे. इस दौरान अचानक वज्रपात होने से चार लोगों की मौत की हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर डीएम एवं एसपी घटनास्थल पहुंचे जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. डीएम ने मौत की पुष्टि करते हुए मृतक के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा दिए जाने की बात कही है.
बता दें कि रविवार को कई इलाकों में भीषण बारिश और वज्रपात होने की संभावना मौसम विभाग ने जाताई थी. जिसके बाद बिहार के कई इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात देखने को मिला. जहां पटना के तापमान में गिरावट देखने को मिली वहीं उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून ने रूख किया है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून का रुख असम से उत्तरप्रदेश वाया पूर्णिया और मुजफ्फरपुर है. 2 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
Comments are closed.