हॉस्टल में शराब की बोतल फेंकने से छात्राएं दहशत में, जांच में जुटी पुलिस
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची के थड़पकना स्थित गवर्नमेंट वूमेन पॉलिटेक्निक हॉस्टल में शराब की बोतल फेंकने से छात्राएं दहशत में हैं। घटना गुरुवार देर रात की है। बताया जाता है कि अपराधी किस्म के युवकों ने शराब की बोतलें हॉस्टल के अंदर और बाहर फेंकी। जिससे हॉस्टल में रहने वाली लगभग 200 लड़कियां घटना के बाद डर गई। जब हॉस्टल में शराब की बोतलें फेंकी गई तो किसी लड़की ने एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह को फोन किया। छात्र नेता ने पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल से बात की और आग्रह किया कि वह पुलिस को वहाँ बुलाये जिससे छात्राओं का डर खत्म हो। प्रिंसिपल ने बताया कि वह शहर में नहीं है। थोड़ी देर बाद पीसीआर मौके पर पहुँची। पुलिस को देखकर छात्राओं ने राहत की सांस ली। पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने छात्रों से कहा कि वह मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करेगी। इसके बाद छात्राएं अपने अपने कमरे में चली गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.