सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी डॉ शम्स तरबरेज ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि बानो थाना क्षेत्र के कनरवां जंगल में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पीएलएफआई के एरिया कमांडर सैमुअल कंडूलना के दस्ते के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार उग्रवादियों में थाना कामडारा के हरताटोली निवासी नित्मोन कोंगाड़ी, थाना कामडेरा के सरिता महुआटोली निवासी विलसन कंडूलना एवं बानो थाना के बरजोटोली कनरवां निवासी मुकुल समद शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नित्मोन कोंगाड़ी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस ,विलसन कंडूलना के पास से दो जिंदा कारतूस,एक स्मार्ट फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। वहीं मुकुल समद के पास से तीन जिंदा कारतूस , दो कीपैड मोबाइल बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि छापामारी अभियान में शामिल पुलिस पदधिकारियों व पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
Comments are closed.