City Post Live
NEWS 24x7

रांची के नामकुम से पीएलएफआई के तीन उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के नामकुम थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया( पीएलएफआई) के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में विनय तिग्गा, कचना पाहन और सनी कच्छप शामिल है। इनके पास से एक 7. 65 का एक पिस्टल, 18 पीस 7.65 की गोली, एक नाइन एमएम का पिस्टल, एक नाइन एमएम का गोली, 10 पीस .3 15 का जिंदा गोली और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई उग्रवादी नामकुम थाना क्षेत्र और रांची के अन्य थाना क्षेत्र में लोगों से रंगदारी मांग रहे हैं। सभी उग्रवादी के तारी बागान नामकुम थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं।

सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी टीम का गठन किया गया छापेमारी टीम ने कि तारी बागान हनुमान मंदिर के पीछे दो व्यक्तियों को एक काला रंग का पल्सर बाइक jh01 डीके 9238 से के तारी बागान में वीरेंद्र मंडल के घर के सामने खड़ा कर उस घर में संदिग्ध रूप से झुकते हुए प्रवेश किया तथा दोनों व्यक्ति घर से भागने का प्रयास किया तो सशस्त्र बल के सहयोग से दोनों को पकड़ा गया पकड़ाए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम और पता बताया। दोनों के पास से हथियार और मोबाइल फोन बरामद किए गए। दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर इन लोगों ने अपने एक अन्य साथी सनी कच्छप का नाम बताया टीम ने सनी कच्छप को 15 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया इसके पास से भी हथियार और मोबाइल फोन बरामद किया गया।

एसएसपी ने बताया कि विनय तिग्गा के खिलाफ रांची में तीन मामले दर्ज हैं।वर्ष 2016 में धुर्वा थाना से जुआ कांड में आरोपित, वर्ष 2018 में नगड़ी थाना से रंगदारी लूटपाट और आर्म्स एक्ट में आरोपित तथा वर्ष 2019 में नगड़ी थाना से अपने चाचा प्रकाश तिग्गा की हत्या कांड में तथा वर्तमान में उक्त कांड में फरार था। वहीं सनी कच्छप के खिलाफ नगड़ी थाने क्षेत्र में बाबू खान की हत्या करने, रातू थाना क्षेत्र में इम्तियाज अंसारी की हत्या करने और ओरमांझी थाना क्षेत्र में सुंदर दास को गोली मारने का आरोप है। एसएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अनिमेष शांति कारी बालेंद्र कुमार प्रवीण तिवारी कृष्णा उरांव सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.