City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस के साथ मारपीट के आरोप में मुखिया सहित तीन गये जेल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: गोविंदपुर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, गाली गलौज एवं मारपीट के आरोप में राजगंज के मुखिया रवींद्र चंद्र दे, राजा दे और राहुल दे को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। राहुल दे मुखिया का पुत्र एवं संत मैथ्यू हाई स्कूल राजगंज का संचालक है। जबकि राजा दे मुखिया का भतीजा है। गोविंदपुर थाना के आरक्षी शिव कुमार सिंह के आवेदन पर पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज की है। एएसआई राजू मांझी को केस का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है। आरक्षी शिव कुमार सिंह ने प्राथमिकी में लिखा है कि 18 जून को पीएसआई महेश चंद्रा एवं आरक्षी दिनेश कुमार के साथ वह दीवा गस्ती में थे। इस बीच थाना से सूचना मिली कि रतनपुर में खालसा होटल के पास दो लोग आपस में झगड़ रहे हैं।

पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंची तो देखा कि 2 लोगों में मारपीट हो रही है। एक ने अपना नाम रोमेन मुखर्जी उर्फ सोनू हरना कॉलोनी बरोरा बाघमारा तथा दूसरे ने राकेश कुमार निषाद घनुवाडीह धनबाद बताया। उनसे पूछताछ की जा रही थी। इस बीच मुखिया रविंद्र चंद्र दे उनका पुत्र राहुल दे तथा भतीजा राजा दे सभी राजगंज एवं उनके साथ 15:20 लोग मिलकर राजेश कुमार निषाद एवं उनके साथी बालेश्वर प्रसाद के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने जब शांत कराने का प्रयास किया तो रवींद्र राजा एवं राहुल ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी और हथियार छीनने का प्रयास किया, फिर तीनों ने थाना गेट पर धक्का-मुक्की गाली गलौज की तीनों व्यक्तियों को लोगों ने छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से थाना लाया गया। तीनों ने थाना में भी हो हंगामा किया।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.