सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: पतरातू पुलिस ने सीसीएल से लेवी मांगने वाले तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पीएलएफआई नक्सली संगठन के लोगों ने सीसीएल के सीएमपीडीआई सुरक्षाकर्मियों को धमकी दी थी। इस मामले में ग्राम टेरपा के अंबा टोला निवासी राजन कुमार सिंह, सुनील साव और तालाटांड़ निवासी नवल कुमार गंझू को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो मोबाइल और पीएलएफआई संगठन का 10 सादा परिचय बरामद किया गया है।
10 अगस्त को दर्जनों नक्सलियों ने सांकुल गांव के बरवा टोला में सीसीएल के चल रहे काम को रुकवाया था। इस दौरान उन लोगों ने संगठन के सुप्रीमो गोप जी और एरिया कमांडर तूफान उर्फ सुल्तान के नाम पर पर्चा भी फेंका था। नक्सलियों ने कोयला जांच के लिए सीएमपीडीआई के द्वारा किए जा रहे बोरिंग के काम में लेवी की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।
Read Also
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि राजन कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पतरातू थाने में वर्ष 2016 में भी धोखाधड़ी और मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस मामले में राजन को सिर्फ पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था। इसी दौरान राजन ने उस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसी ने अपने दोनों अन्य सदस्यों का नाम भी बताया। उसकी निशानदेही पर सुनील और नवल की गिरफ्तारी भी हुई। राजन ने पुलिस को बताया था कि पतरातू थाने के कांड संख्या 138/ 2020 में एरिया प्रभारी महतो जी के नाम से भी चर्चा जारी किया गया था।
Comments are closed.