City Post Live
NEWS 24x7

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में ससुर सहित तीन गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: 18 वर्षीय नवविवाहिता की मौत मामले में नगर थाना की पुलिस ने ससुर अजीत यादव एवं दो दोस्त गोपाल साह व पप्पू खान को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने ससुर अजीत यादव, सास, चचिया ससुर के अलावे ससुर के दोस्त पप्पू खान एवं गोपाल साह के विरुद्ध भादवि की धारा 306 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। नगर थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि युवती की शादी अप्रैल 2020 को रसिकपुर ग्वाला पाड़ा निवासी अमित कुमार यादव नाम के युवक के साथ हुई थी। दोनों ने लव मैरिज शादी की थी। दोनों की इस शादी से युवक के परिवार वाले खुश नहीं थे। दोनों भाड़े के एक मकान में रहते थे। शादी के कुछ दिनों के बाद ही युवक बाइक दुर्घटना में घायल हो गया और उसका एक पैर टूट गया था। पैर टूटने के बाद उसका इलाज नहीं हो पा रहा था। युवक के पिता ने एक ही शर्त पर उसका इलाज कराने के लिए तैयार हुए कि दोनों के बीच तलाक हो जाए। दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं रहे,पर युवक युवती को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था।
युवती के परिवार वालों पर दबाव बनाकर एक बांड पेपर में हस्ताक्षर कराया गया। बाद में युवक एवं युवती से भी हस्ताक्षर कराया गया। बांड पेपर में यह लिखा था कि युवक और युवती के बीच कोई रिश्ता नहीं है। यह सुनते ही युवती के होश उड़ गए। वह सीधे अपने भाड़े के मकान में आई और पंखे से दुपट्टे के फांसी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक-युवती एवं युवती के पिता एवं मां से हस्ताक्षर करवाने के लिए गोपाल साह एवं पप्पू खान गए थे। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होगी। उन्होंने कहा कि युवती को आत्म हत्या के लिए प्रेरित किया गया। इस वजह से वह फांसी के फंदे से लटकर जान दे दी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.