सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: झारखंड में चतरा जिले की लावालौंग थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के पूर्व एरिया कमांडर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया गया है कि अपराधियों ने निलांजन पुल के समीप चार दिन पूर्व रात्रि में राहगीरों से लूट-पाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया, तब से पुलिस द्वारा धरपकड़ के लिए अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा था और इसी क्रम में बुधवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लुटेरो के पास से एक भराठी बन्दूक, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, एक पिटठू सहित कई सामग्री बरामद किए गए। थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया की एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली थी कि लावालौंग थाना क्षेत्र के करमा पुल के समीप चातर टांड नामक स्थान पर कुछ अपराध कर्मी लूट की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आलोक में एसडीपीओ सिमरिया बचनदेव कुजूर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर धरपकड़ अभियान चलाया गया। जिसमे उदय भोक्ता उर्फ मिश्रा जी,जो पूर्व एरिया कमांडर था, अशोक गंझू व घनश्याम गंझू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक बन्दूक, दो मोबाइल, पिठु, डायरी सहित अन्य कागजात बरामद किये है। बरामद दो मोबाइल में एक 4 दिन पहले नीलांजन नदी पर हुए लूट पाट में छीना गया मोबाइल शामिल है। गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।
Comments are closed.