सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने कंपनियों से पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से तीन मोबाईल सेट एवं कंपनियों से वसूली गई लेवी के 67 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अभियान रमेश ने इस संबंध में इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बड़कागांव में काम करने वाली कंपनी से पीएलएफआई के महतो जी के नाम पर लोगों ने सोशल मीडिया व फोन का उपयोग कर दस लाख की लेवी की मांग की थी । जानकारी मिलने के बाद बड़कागांव डीएसपी भूपेन्द्र राउत के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच की गई। इस मामले में पुलिस ने रांची के गोंदा थाना क्षेत्र से नीतिन कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। उसी की निशानदेही पर बड़कागांव थाना क्षेत्र से विकेन्द्र प्रसाद उर्फ विक्की एवं राजू प्रसाद की गिरफ्तारी की गई।
Read Also
गिरफ्तार लोगों ने बड़कागांव, उरीमारी, केरेडारी, पतरातू एवं टंडवा थाना क्षेत्र के व्यवसासियो, ठेकेदारों एवं कंपनी के अधिकारियों से पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूली की बात स्वीकार की। बताया गया कि एक ठेकेदार से दस लाख रुपये की लेवी की बात तय हुई, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 2.5 लाख लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार राजू प्रसाद के घर से दस हजार एवं नंदकिशोर महतो उर्फ महतो जी के घर से लेवी का 57 हजार रुपया बरामद किया। एएसपी अभियान रमेश ने इस मामले में और कार्रवाई किए जाने की बात कही है। पत्रकार वार्ता में सदर एसडीपीओ कमल किशोर, बड़कागांव प्रभारी ललित कुमार, अंचल इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह, केरेडारी थाना प्रभारी बमबम कुमार एवं कटकमसांडी थाना प्रभारी धनंजय सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.