सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के खलारी थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में संजय कुमार गंझू, रविंद्र गंझू उर्फ मिथुन और विकास कुमार गंझू शामिल है। तीनों चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से दो दोनाली देशी कट्टा, .303 बोर का तीन जिंदा गोली, तीन मोबाइल और एक पल्सर बाइक (जेएच 01डीबी 6272) बरामद किया हैं। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधी खलारी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार से लैस होकर घूम रहे हैं।
Read Also
सूचना के बाद खलारी डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खलारी थाना क्षेत्र के वीआईपी गेस्ट हाउस मोड़ डकरा के पास छापेमारी कर एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों को अवैध हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का उग्रवादी संगठन टीपीसी से जुड़े होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस संबंध में जांच की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा लेवी वसूली करने से भी इनकार नहीं किया जा सकता हैं। तीनों से पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में खिलाड़ी थाना प्रभारी अहमद अली, मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ,बीकू कुमार रजक, राम जन्म प्रसाद सहित ससस्त्र बल शामिल थे।
Comments are closed.