नालंदा : 20 लाख के लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, लुटे गये सामन के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर बिहार थाना इलाके के मोहद्दीनगर मोहल्ले में अधिवक्ता के घर डैकती कांड का उद्भेदन करते हुए लूटी गयी रकम, जेवरात, हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ तीन लूटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल 17 जनवरी की रात नकाबपोश डकैतों ने अधिवक्ता के घर में घुसकर 17 लाख नगदी, जेवरात, लाइसेंसी बंदूक, कारतूस सहित करीब 20 लाख रुपए मूल्य की डकैती की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित अधिवक्ता लाला सिरिस सिन्हा के बयान पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और इस कांड में संलिप्त तीन लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि इन लोगों के पास से करीब चार लाख रूपए, लूटी गयी दो नाली बन्दूक का बट, 91 कारतूस, सोने चांदी के जेवरात, कैमरा, लूट के दौरान इस्तेमाल की गयी पिस्टल और एक स्कूटी बरामद की गई है. बताया जाता है कि हथियारों से लैस 10 की संख्या में बदमाश छत के सहारे उनके घर में घुस कर हथियार की नोख पर पत्नी और उनको बंधक बनाते हुए जेवरात और रुपए की मांग करने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दोनों के साथ मारपीट करते हुए गोदरेज को तोड़कर 17 लाख नगदी, एक बंदूक, कारतूस और करीब 3 लाख के जेवरात सहित कुल 20 लाख रुपए मूल्य के सामान को लूट लिया था.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.