City Post Live
NEWS 24x7

चक्रधरपुर में तीन अपराधी गिरफ्तार, दो पिस्तल और 9 गोलियांं बरामद, भेजा जेला

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

चक्रधरपुर में तीन अपराधी गिरफ्तार, दो पिस्तल और 9 गोलियांं बरामद, भेजा जेला

सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस ने चक्रधरपुर थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में आसिफ हुसैन उर्फ सोलजार, सैफ मनुसरी और मोहम्मद रकीब हैं। ये सभी चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी के मजाहिद नगर के रहने वाले हैं। बुधवार को पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया। एसपी क्रांति कुमार ने बताया कि जब पुलिस की टीम गश्त पर थी। उसी वक्त चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास तीन संदिग्ध लोगों को देखा गया। पुलिस को देखते ही जब वे भागने लगे, तब पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा। तलाशी के दौरान इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल और नौ गोलियों समेत अन्य समान बरामद किये गये। आसिफ हुसैन को पहले भी रंगदारी मांगने तथा आर्म्स एक्ट के मामले में चक्रधरपुर पुलिस जेल भेज चुकी है। अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वे रेलवे यात्रियों से लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। एसपी ने बताया कि चक्रधरपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक भरत भूषण सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार के साथ सशस्त्र बल को लेकर वारंटियों की गिरफ्तारी और मंदिरों की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल को चेक करते हुए चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन के बगल में राधा गोविंद मंदिर को चेक करने जा रहे थे। तभी उनकी नजर रेलवे के मोटरसाइकिल स्टैंड के पास खड़े तीनों युवकों पर पड़ी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.