सिटी पोस्ट लाइव, रांची: उत्पाद विभाग की टीम ने आज सुबह अवैध शराब कारोबार से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ-साथ नगद व हथियार भी बरामद किए गये हैं। घटना की पूरी जानकारी देते हुए उत्पाद अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दलादिली चौक के पास स्कूटी सवार संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर पीछे से आ रही एक स्कार्पियों और फॉर्चूनर कार को जांच के लिए पकड़ा गया। कार में सवार जितेन्द्र राय और संतोष पाठक को गिरफ्तार किया गया। गाड़ी से 12 पेटी अवैध शराब, तीन हथियार व 72 हजार रुपये नगद बरामद किये गये।
अधिकारियों ने बताया कि संजीत की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही जितेन्द्र और संतोष पाठक भागने लगे। उत्पाद विभाग की टीम ने संतोष को बीआईटी मेसरा के पास तथा जितेन्द्र कुमार राय को भवानी होटल ओरमांझी के पास पकड़ा। बताया गया कि गिरफ्तार तीनों में एक कांग्रेस का नेता भी है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि पिछले कई सालों से वे शराब के अवैध धंधा से जुड़े हैं। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद प्रेम प्रकाश उरांव, उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार देन, अनि उत्पाद ललित सोरेन, अनि उत्पाद संजय कुमार सहित कई उत्पाद पुलिसकर्मी शामिल थे।
Comments are closed.