City Post Live
NEWS 24x7

धनबाद जिले के निरसा में काली मंदिर से चांदी के आभूषण ले गए चोर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

धनबाद जिले के निरसा में काली मंदिर से चांदी के आभूषण ले गए चोर

धनबाद: धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र में बीती रात अपराधियों ने जिले के काली मंदिर को अपना निशाना बनाया । काली माता की प्रतिमा पर लगे चांदी के करीब तीन किलो के आभूषण चोर लेकर फरार हो गए । अपराधी की यह करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । निरसा पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है । निरसा थाना क्षेत्र के नया डंगाल काली मंदिर की ग्रिल में लगे ताले को तोड़कर अपराधी मंदिर में प्रवेश कर गये । ताला तोड़ने के बाद वह मंदिर में दाखिल हुये । मंदिर में दाखिल होने के बाद वह ऊपर चारों ओर अपनी नजरें दौड़ाता है । सामने एक सीसीटीवी कैमरा अपराधी को नजर आता है । दान पात्र के ऊपर रखे कपड़े से वह उस सीसीटीवी कैमरे को ढंक देता है । इसके बाद वह काली मां की प्रतिमा के समीप पहुंचकर पहले माता की लगी प्रतिमा को प्रणाम करता है । फिर माता के चांदी के लगे मुकुट , गले के गहने और हांथ के कंगन समेत अन्य गहने लेकर फरार हो जाता है । चोरी हुए चांदी के गहने करीब तीन किलो के बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही ।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.