रोहतास पुलिस रही सोती, चोरों ने लूटे एक साथ 6 दुकानें, लाखों के कीमती सामान ले उड़े
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास में लगातार चोरी की वारदातों से आम नागरिक परेशान हो चुकें हैं. चोरों का आतंक ऐसा है कि चाहे लाख घर-दुकान में ताले लगा लो. ये होशियार शातिर आपके कीमती सामान को लूट ही लेंगे. इन चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं कि दम है तो पकड़ कर दिखाओ. ताजा मामला सासाराम के मॉडल थाना कचहरी के पास चोरों ने भीषण चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बीती रात कचहरी के पास 6 दुकानों में घुस कर चोरों ने सारा सामान लूट लिया और बड़े आराम से पुलिस को चुनौती देते हुए फरार हो गए.
बता दें कि घटना रात के समय घाटी, जब सारी दूकानें बंद थी. पिछले तीन दिनों में चोरी की ये तीसरी बड़ी वारदात है. दो दिनों से शहर में लागातार बारिश हो रही है रात के समय भी रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. उसी का फायदा चोरों ने उठाया और जम कर दुकानों में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मोताबिक दुकानदार जब सुबह दुकान खोलने आया तो देखा की दुकान का शटर खुला हुआ है. सभी ताले टूटे हुए हैं. इतना नही आस-पास के 6 दुकानों का भी वही हाल था. दुकानदारों ने बताया कि दुकान से करीब लाखों रुपये की चोरी हुए है.
बड़ा सवाल ये उठता है कि शहर के इस मेन रोड, जिसे पुरानी जी टी रोड के नाम से भी जाना जाता है, महज़ आधा किलो मीटर की दूरी पर दो-दो पुलिस स्टेशन भी हैं, बावजूद चोर आराम से अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता है. आखिर उस वक्त पुलिस कहाँ थी. चोरी के दौरान पुलिस की कोई भी पेट्रोलिंग की गाड़ी इस मेन रोड पर क्यों नहीं थी. पुलिस को भी इस बात का अंदाज़ा है कि पिछले कई दिनों से लगातार चोरी की घटनाओं की शिकायत मिल रही है, फिर भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बड़े आराम से बैठे हैं.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.