City Post Live
NEWS 24x7

अवैधन खनन के दौरान भूधंसान में दो के दबने की आशंका

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के बरईगढ़ा से सोनवाद जाने के रास्ते में चापापुर वन कोलियरी के बंद खदान के में अवैध खनन के दौरान शुक्रवार की देर संध्या लगभग 40 से 50 फीट के दायरे में अवैध उत्खनन स्थल का मुहाना एवं आसपास का इलाका जमीन दोज गया। स्थानीय लोगों के अनुसार अवैध उत्खनन में  एक से दो व्यक्ति के दबे होने की भी सूचना है। अवैध उत्खनन स्थान के धसान की चपेट में सोनवाद जाने का बीच रास्ता का भी हिस्सा धंस गया है  तथा कई स्थानों पर दरारें पड़ गई है । घटना के बाद सोनबाद  गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है। घटना संध्या में होने की वजह से ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है साथ में पुलिस प्रशासन को भी इस मामले की अभी तक कोई जानकारी नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार चापापुर वन कोलियरी कई वर्ष पूर्व ही बंद हो चुका है। बंद खदान के बगल में जंगल एवं झाड़ियों के बीच कई कोयला तस्कर अवैध मुहाना बना कर कोयले का खनन करते हैं। निरसा एवं गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आज सीमावर्ती इलाका होने का फायदा कोयला चोर उठा रहे हैं। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कोयला चोर मुक्ता स्थान पर आकर कोयले की कटाई करते हैं तथा गोविंदपुर थाना क्षेत्र में स्थित भट्ठे में खपा देते हैं। अवैध उत्खनन क्षेत्र निरसा थाना के अंदर पड़ता है वही भट्ठा गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है इसका कोयला चोर आसानी से फायदा उठाते हैं।

उक्त स्थान पर कोयला चोरों द्वारा दर्जनों अवैध उत्खनन स्थल बना कर धड़ल्ले से कोयला चोरी किया जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी कोयला चोर उक्त मुहाने में घुसकर कोयला कटाई कर रहे थे। संध्या में अचानक तेज आवाज के साथ लगभग 40 से 50 फीट के दायरे में अवैध खनन स्थल जमीन दोज हो गया। अवैध खनन के जमीन दोष होने के दौरान ऊपर में बड़े-बड़े पेड़ भी अपने स्थान से खिसककर काफी नीचे जा चुके हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.