City Post Live
NEWS 24x7

कोडरमा में लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार की रात 46 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे जिले में हड़कंप है। इस दिन कई पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं शुक्रवार को भी इसका क्रम जारी रहा और 14 मरीज पाए गए। जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 423 हो गई है और ढाई सौ के लगभग मरीजों के स्वस्थ होने के बाद भी विभिन्न कोविड अस्पताल में बेड खाली नहीं है। यही वजह है कि कुछ संक्रमित मरीज अभी भी घरों में ही हैं। इधर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 हेतु बचाव एवं रोकथाम को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशा पर समाहरणालय परिसर में कोरोना जांच शिविर लगाया गया। इसमें सभी विभाग में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों का रेपिड टेस्ट के माध्यम से कोरोना टेस्ट किया गया।

जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि समाहरणालय परिसर में करीब 102 पदाधिकारी समेत कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया गया। इस मौके पर डीआरडीए निदेशक नेलसम एयोन बागे, जिला मत्स्य पदाधिकारी उमेश प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला प्रबंधक पदाधिकारी मनोज कुमार समेत कर्मियों ने कोरोना टेस्ट कराया। स्वास्थ्य विभाग के श्रीकांत एवं एजाज अहमद द्वारा कर्मियों की कोरोना टेस्ट किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के शांति, संचय कुमार, पंकज कुमार व अन्य मौजूद थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.