दहेज को लेकर ससुरालवालों ने नवविवाहिता को जहर देकर मार डाला
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: दहेज में बाइक एवं नगद 50 हजार नहीं देने पर दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को खाने में जहर देकर मार डाला। आरोपियों ने घटना को रामगढ़ थाना क्षेत्र के गम्हरिया हाट गांव मंगलवार की देर रात अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार जिले के जरमुंडी थाना के सरंगपानी गांव की ललिता कुमारी की शादी गम्हरिया हाट के सुनील राउत से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार 3 जुलाई 2018 को हुई थी। ससुरालवालों ने करीब एक माह तक विवाहिता को अच्छी तरह से रखा। शादी के कुछ दिन बाद से ही आरोपियों ने छोटी-मोटी बात पर पति और सास-ससुर के साथ मिलकर ललिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया । कुछ दिनों बाद ही शादी के समय दहेज के बाकी रुपए 50 हजार एवं बाइक को लेकर अक्सर विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। नवविवाहिता को छोड़ देने की धमकी देने लगा। इधर ललिता ने अपने मायके वाले को दहेज में बाइक एवं पैसे मांगे जाने की बात बतायी। इस पर ललिता की मां अझौलिया देवी ने कुछ दिनों का समय मांगा था। लेकिन दहेज लोभियों ने ललिता की खाने में जहर देकर हत्या कर दी। मंगलवार की रात में गांव के लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर मृतक का भाई अन्य ग्रामीण गम्हरिया हाट पहुंचे, जहां मामले का खुलासा होने के बाद मायके वालों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतका की मां अझौलिया देवी के बयान पर आरोपी पति सुनील राऊत, ससुर जगलाल राऊत, सास उमा देवी एवं जेठ गुड्डू राऊत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपित पति सुनील राउत को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। थाना में उपस्थित मृतका की मां अझौलिया देवी ने बताया कि दहेज के बाकी रुपयों के लिए ही ललिता के पिता पैसा कमाने बाहर गए हुए है। इसी बीच आरोपियों ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर दी। मामले में थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Comments are closed.