झारखंड से गाड़ी चुराकर बिहार और बंगाल में बेचता था गिरोह
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ थाना पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन करने के बाद कई तथ्य सामने आए हैं। सोमवार को रामगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोलेरो चुराने वाले गिरोह के एक सदस्य विवेक कुमार पांडे को रविवार की शाम पकड़ा गया था। उसने अपनी टीम के कई सदस्यों के नाम और पते बताएं हैं। उसने यह भी बताया है कि झारखंड से चोरी की गई गाड़ियों को बिहार और पश्चिम बंगाल में बेचा जाता था। इसके लिए दोनों राज्यों में अलग-अलग टीम काम करती है। उसकी निशानदेही पर पुलिस बिहार और पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर रही है। विवेक हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के आरा गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि शनिवार की शाम रामगढ़ शहर के टायर मोड़ से बोलेरो को चोरी किया गया था। उसे बिहार में बेचने की तैयारी थी। उन लोगों को यह पता ही नहीं था कि उस गाड़ी में अलग से जीपीएस लगा हुआ है। पुलिस का साइबर सेल उस जीपीएस को ट्रैक करते हुए हजारीबाग पहुंचा और वहां चोरी की बोलेरो को बरामद करने में सफलता हासिल की। एसडीपीओ ने कहा कि उस दौरान गाड़ी में 3 सदस्य और थे, लेकिन वे अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। उन सभी का नाम व पता विवेक ने बताया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है।
Comments are closed.