सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिला मुख्यालय स्थित दूधीमाटी स्थित एक घर से पांच लाख से अधिक की संपत्ति अपराधियों ने लूट ली। यह वारदात तब हुई जब घर के सभी सदस्य छठ मनाने पैतृक गांव गए हुए थे। मामला दूधीमाटी स्थित व्यवसायी विनय कुमार सिंह के घर का है। उनके पिता श्याम सुंदर सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। बताया जाता है कि परिवार के सभी सदस्य छठ मनाने अपने पैतृक गांव चौबे गए हुए थे। रविवार को लौटने पर पाया कि घर के सभी सामान बिखरे हुए हैं और कीमती जेवरात और नगद समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है। इसी घर में किराएदार के रूप में उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा भी रहते हैं। वह भी अपने घर गए हुए थे और उनके आवास से भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
Read Also
अपराधी सामने के दरवाजा से प्रवेश नहीं किए हैं, बल्कि जैसा लगता है अपराधियों ने पीछे का रास्ता चुना और फिर सभी दरवाजे को खोलते या तोड़ते हुए कमरे में रखे अलमीरा या लॉकर को तोड़कर, दीवान को खोलकर कीमती सामानों, जेवरातों और नगद रुपए की चोरी कर ली। घटना की जानकारी पाकर रविवार को एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी द्वारिका राम समेत पुलिस बल के जवान वहां पहुंचे, मामले की तहकीकात शुरू की है। अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, परंतु समझा जा रहा है कि इस मामले में किसी न किसी जान पहचान वाले या आने जाने वाले की भूमिका हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Comments are closed.