सिटी पोस्ट लाइव: सरकार भले ही बाल विवाह को लेकर जागरूकता फैला रही है और इसे समाज से खत्म करने का पूरा प्रयास कर रही है. लेकिन, यह अभी भी समाज से पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाया है. इसी क्रम में खबर बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामने आई है जहां, एक नाबालिग से शादी करने के लिए एक 50 साल का अधेड़ पहुंच गया. यह घटना जिले के के नानपुर प्रखंड के बहेड़ा गांव की है.
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, नाबालिग लड़की की शादी गांव की ही रजिया खातून ने अजमेर में रहने वाले 50 साल के अधेड़ से तय करवा दी थी. जिसके बाद अधेड़ दूल्हा बनकर निर्धारित तारीख को नाबालिग से शादी के लिए गांव पहुंच गया. लड़की के परिजन भी उसे जोड़े में सजाकर ले गए. लेकिन, यह बात गांव वालों को पता चल गयी.
जिसके बाद अधेड़ की शामत आ गयी. दरअसल, ग्रामीणों को जब इस बारे में पता चला तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हे को हिरासत में लेते हुए उसे हवालात भेज दिया. खबर की माने तो, दलालों ने लड़के पक्ष से एक लाख रुपए में सौदा किया था. वहीं, इस घटना के बाद वे सभी फरार हैं और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Comments are closed.